नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो अच्छे दिन आएंगे. लेकिन मोदी ने अभी सस्ता संभाली है कि मुसीबतों ने दस्तक दे दी है. सबसे बड़ी मुसीबत बनी है स्मृति ईरानी की डिग्री. महकमा मिला है उच्च शिक्षा का. लेकिन खुद ग्रेजुएट नहीं. हलफनामे में भी गड़बड़झाला है, बवाल होना ही था.