scorecardresearch
 
Advertisement

भारत ने इन 59 चीनी मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, देश की सुरक्षा को था खतरा

भारत ने इन 59 चीनी मोबाइल ऐप पर लगाया बैन, देश की सुरक्षा को था खतरा

भारत ने 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. जिन 59 एप्स को प्रतिबंधित किया गया है उनको भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा और पब्लिक आर्डर के लिए हानिकारक माना गया है. इन ऐप की वजह से डेटा पर सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी जा रही थी. IT मंत्रालय ने IT एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत ऐप को बैन करने का फैसला लिया. जिन चीनी ऐप पर गाज गिरी है, उनमें टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, बाइडू मैप, हैलो, लाइकी जैसे ऐप शामिल हैं.

As tensions along the border continue, the Government of India has decided to ban Chinese apps diverting data and those with privacy issues. Government has announced a ban on 59 such Chinese apps, including Tik Tok. Government has decided to disallow the usage of these apps both in mobile and non-mobile Internet-enabled devices.

Advertisement
Advertisement