scorecardresearch
 
Advertisement

एक्शन मोड में सरकार, 15 करोड़ किसानों को देगी सीधा फायदा

एक्शन मोड में सरकार, 15 करोड़ किसानों को देगी सीधा फायदा

दूसरी पारी की पहली कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें किसान पेंशन योजना को मंजूरी दी गई. किसान पेंशन योजना किसानों और सरकार की हिस्सेदारी से चलेगी. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र से ज्यादा के किसानों को हर महीने 3 हजार रुपए मिलेंगे. बता दें कि मोदी सरकार ने PM किसान सम्मान योजना का भी दायरा बढ़ाया है. सरकार की इस योजना से करीब 15 करोड़ किसानों को फायदा होगा. सरकार शपथ लेने के दूसरे ही दिन एक्शन मोड में आ चुकी है. मंत्रालय के बंटवारे के 5 घंटे बाद ही कैबिनेट की पहली बैठक की गई, जिसमें ये अहम फैसला लिया गया.

In the second tenure of Modi Government, the cabinet took big decision in their first meeting by approving the Kisan Pension Scheme. The Kisan Pension Scheme will run on the stakes of farmers and Government as well. PM Modi extended the limits of Kisan Samman Yojana and this will be beneficial to around 15 crore farmers.

Advertisement
Advertisement