सियासत अपने लिए वजह ढूंढ ही लेती है. मोदी सरकार का एक साल पूरा हुआ. केजरीवाल सरकार के सौ दिन पूरे हुए. कायदे से दोनों में कहीं कोई मुकाबला नहीं लेकिन जब मोदी और केजरीवाल की बात हो तो राजनीति कहां रूकती है. सो इस मौके पर भी एक-दूसरे से खुद को बीस साबित करने की कोशिश हो रही है.
modi government completed one year and kejriwal government completed 100 days