देश में आज की तारीख में चुनाव हो जाएं तो क्या हो? सर्वे से जानने की कोशिश की गई कि आखिर मोदी सरकार को लेकर लोग अब क्या सोच रहे हैं. जेएनयू की घटना से पहले का ये सर्वे है. जानें क्या आज भी लोग एनडीए को उतनी सीट देने को तैयार हैं जितनी 2014 में दी थीं? क्या यूपीए को कुछ लाभ होता दिख रहा है?