कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ कंस्टीच्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल सोमवार को ईवीएम छेड़छाड़ मुद्दे पर चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे. राहुल गांधी ने अंतरिम बजट की ओर संकेत करते हुए कहा कि सरकार ने बजट में देश के किसानों का अपमान किया है. देखें वीडियो.
Congress President Rahul Gandhi along with the opposition leaders held a press conference at the Constitution club. In the press conference, Rahul Gandhi said that Opposition parties will approach Election Commission over EVM tampering issue on Monday. Rahul Gandhi while indicating towards the interim budget said, that the government has insulted farmers of the country in the budget.