लद्दाख इलाके के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत चल रही है. सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इलाके में तनाव को आगे और नहीं बढ़ने देने के लिए ये बैठक हो रही है. चीन के साथ हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख शामिल होंगे. सरकार आर्थिक मोर्चे पर भी चीन को घेरने की तैयारी कर ली है. देश में चल रहे चीनी प्रोजेक्ट्स को रद्द किया जा सकता है.