scorecardresearch
 
Advertisement

अब नौकरशाहों के लिए आया ‘मोदी मंत्र’

अब नौकरशाहों के लिए आया ‘मोदी मंत्र’

देश के नौकरशाहों के लिए मोदी सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं. ऑल इंडिया सर्विस रूल्स 1968 में बड़े संशोधन कर दिए गए हैं. सरकारी गजट में प्रकाशित होने के बाद ये सभी संशोधन लागू हो जाएंगे. जो अहम बदलाव जोड़े गए हैं उनके मुताबिक अफसर अपने काम में उच्च नैतिक नियमों का पालन करें. राजनीतिक निष्पक्षता कायम रखें. अपने काम में जवाबदेही और पारदर्शिता लाएं.

Narendra Modi govt issues list of 19 do's and dont's for bureaucrats

Advertisement
Advertisement