सरदार पटेल ने देश को खंड-खंड होने से बचाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज उनके नाम पर सियासत जोर पकड़ रही है. हर कोई सरदार पटेल से अपना सियासी नाता जोड़ रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की और साथ ही मूर्ति बनाने के नाम पर लोहा इकट्ठा करने के लिए देश को दौड़ा दिया.