मोदी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुके हैं. महाराष्ट्र में 15 सालों से सत्ता से दूर रही बीजेपी को मोदी अपने बूते सत्ता में लाना चाहते हैं. मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी पर जम कर निशाना साधा लेकिन हाल ही में अलग हुई शिवसेना के खिलाफ कोई हमला नही किया.
Modi's strategy to win in Maharashtra election