दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव का एलान होने वाला है. इसीलिए सभी चुनावी दल अब प्रचार पर जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विकासपुरी में एक रैली की. उनके मंच के करीब कुछ लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए. मोदी-मोदी के नारे से केजरीवाल भड़क गए. सभा में मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को उन्होंने बेशर्म भी कहा और मोदी को हवा हवाई घूमने वाले नेता. यहां से दिल्ली के निगम में दंगल की भूमिका तैयार होने लगी है. दो दिन पहले अऱविंद केजरीवाल ने दावा कर ही दिया था कि निगम में जीते तो दिल्ली को लंदन बना देंगे.