प्रधानमंत्री मोदी ऐसे रंगरेज हैं कि सबको अपने रंग में रंग लेते हैं. पहले देश को भगवा रंग में रंगा और उसके बाद अपनी राजनीति, काजनीति और विदेश नीति के रंग दिखाए. अब मोदी विदेश में हैं तो अपने अलग अलग रंग बिखेर रहे हैं. मोदी जापान पहुंचे तो सतरंगी हो गए.
Modi impresses everyone with his style, look and dressing during Japan trip.