अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की अब खैर नहीं. दाऊद को पकड़ने में अमेरिका भारत की मदद करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच दिनों के अमेरिकी दौरे में जिन बातों पर दोनों देश में आपसी सहयोग को सहमति बनी है उसमें सबसे अहम है आतंकवाद और आपराधिक नेटवर्क के ठिकानों को नेस्तनाबूद करना. इसमें डी कंपनी का नाम भी शामिल है.
modi obama meet india and will jointly take on terror