सोने के खजाने पर महंत शोभन सरकार की तौहीन ने आखिरकर मोदी को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया. कानपुर के बीजेपी विधायक मोदी की तरफ से बाकायदा माफी मांगने शोभन सरकार के पास पहुंचे. वहीं महंत जी ने भी मोदी को माफ कर दिया है, लेकिन उनके सपने पर सियासत का तवा रोज थोड़ा और गरम हो जाता है, जिस पर सेंकी जा रही हैं इतिहास से मजाक की रोटियां.