चुनावी मौसम में देश की राजनीति का मिजाज आप तक पहुंचाने के लिए आजतक ने शुरू किया है नया कार्यक्रम पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज. इस कार्यक्रम के जरिए हम हर हफ्ते आपको बताएंगे सियासत का सेंसेक्स. वोट के बाजार में किसका बढ़ा भाव. पहली किस्त के तौर पर आपके सामने है यूपी का पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज. पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में नरेंद्र मोदी का भाव चढ़ा हुआ है. यूपी में 48 फीसदी लोगों को गुजरात के मुख्यमंत्री पसंद हैं तो 19 फीसदी के साथ मुलायम सिंह यादव दूसरे नंबर पर हैं.