प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि देश में ऐसा माहौल बना हुआ है कि आज हर कोई अपना ही फायदा सोचता है. हमें ‘मेरा क्या और मुझे क्या’ इस दायरे से बाहर आना होगा. मोदी ने कहा, हर चीज अपने लिए नहीं होती. कुछ देश के लिए भी होता है, अपने-अपने हित से उठकर देश हित के बारे में सोचना चाहिए.
Modi Speech: National interest is always above your personal interest says PM