पीएम ने भले कड़े शब्दों में पाकिस्तान की निंदा की हो पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने इसे नाकाफी करार दिया. उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय संबंधों को देखते हुए प्रधानमंत्री के स्तर की भाषा क्या होनी चाहिए, मैं समझता हूं. लेकिन सेना का हौसला बुलंद हो इसके लिए देश पीएम से थोड़ी कड़ी भाषा की अपेक्षा करता है. देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए लाल किला सर्वोत्तम स्थान है.