प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा का सबसे चर्चित चेहरा माना जाता है. एक साधारण परिवार से होने के बावजूद उन्होंने राजनीति में काफी ऊंचा मकाम हासिल किया है. उनके ज्यादातर चाहने वालों को लगता है कि पीएम मोदी के काल में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का काफी बुरा वक्त चल रहा है. क्योंकि पिछले 2 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी इतनी सीटें भी नहीं जीत पाई है जिसके दम पर लीडर ऑफ ओपोज़ीशन रूतबा हासिल कर सके लेकिन क्या आप जानते हैं? कि जिस नरेंद्र मोदी के काल में कांग्रेस की यह हालत हो गई है वे कभी कांग्रेस पार्टी के वॉलंटियार के तौर पर काम कर चुके हैं.