नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाने के लिए राजनाथ सिंह समेत संघ और बीजेपी का एक बड़ा खेमा बेकरार है, लेकिन अड़े हुए हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी. आडवाणी जी खुद गुरु रहकर अपने चेले को शक्कर बनने देंगे या नहीं, इस सवाल पर हमने ली है चुटकी.