प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को नया मंत्र दिया है. विदेश से लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों को डूज और डॉन्ट्स की लिस्ट थमा दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी सांसद सत्र के दौरान विदेश दौरे पर नहीं जाएगा और पार्टी नेतृत्व से बातचीत के बाद ही काई प्रस्ताव संसद में रखें.
Modi's lesson to new MPs: Study hard, be subject experts