योगी सरकार लगातार एक्शन में है ताजा मामला यूपी के वक्फ बोर्ड राज्य मंत्री मोहिसन रजा ने शिया वक्फ बोर्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए और बिना छुट्टी के अधिकारियों को गैर हाजिर देखकर भड़क गए. मंत्री मोहिसन ने दफ्तर में लगे तालों को देखा और जमकर अपना गुस्सा निकाला.