एक रियलिटी शो में मोनिका बेदी को राहुल महाजन की बाहों में देखकर जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम काफी परेशान हैं. सलेम का कहना है कि मोनिका सिर्फ उनकी है. साथ ही सलेम ने दावा किया है उन्होंने बाकायदा मोनिका से लॉस एंजिलिस की एक मस्जिद में निकाह किया था.