एक हफ्ते पहले 24 और 25 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. हिंसा के उस खौफनाक जख्मों से दिल्ली उबर ही रही थी कि कुछ शरारती ताकतों ने अफवाह के जरिये देश की राजधानी को फिर से आतंकित करने की कोशिश की है. दिल्ली या देश के किसी हिस्से में ऐसा पहली बार नहीं जब अफवाह ने लोगों को आतंकित कर दिया. याद कीजिए तीन साल पहले का चोटी कांड, जब रहस्यमय तरीके से महिलाओं और लड़कियों की चोटियां कटने की अफवाह फैली. इससे कई दिनों तक लड़कियों में खौफ रहा. बाद में पता चला कि ये कुछ शरारती तत्वों की कारस्तानी थी. पुलिस की सक्रियता से इसे काबू किया जा सका. इसी तरह दिल्ली 19 साल पहले दिल्ली में मंकीमैन की अफवाह फैली थी. अफवाह फैलाई गई कि बंदर जैसी आकृति वाला इंसान लोगों पर हमले कर रहा है. इस अफवाह ने दिल्ली में सबसे ज्यादा यमुनापार के लोगों को परेशान किया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही मंकी मैन कहां गया किसी को पता नहीं. आजतक ये पता भी नहीं चल पाया कि मंकी मैन था भी या नहीं. कुछ साल पहले देश के कुछ हिस्सों में मुंहनोचवा की अफवाह भी काफी खौफ मचा चुका है. लेकिन जिस अफवाह से सबसे नुकसान हुआ वो पिछले साल बच्चा चोरी गैंग को लेकर थी. बच्चा चोर होने के शक में शहर-शहर से मॉब लिंचिंग की खबरें आने लगीं. बड़ी मुश्किल से पुलिस इस अफवाह पर काबू पा सकी.
On Sunday evening, few miscreants spread rumours of tension in a few parts of the capital city, Delhi. But, this is not the first time that rumours have created panic. In this video, from Muhnochwa to Monkey Man, we will talk about the list of rumours that had created panic in the past.