गुजरात में भारी बारिश होने की वजह से लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. गुजरात के कई जिलों के लिए रविवार आफत का दिन साबित हुआ. कई शहर जलमग्न हो गए. जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली, वलसाड़ और नवसारी में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई. कई जिले पानी-पानी हो गए. भारी बारिश गुजरात के लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है. सुरेंद्रगढ़ जिले में आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो गई जबकि राजकोट के खोखारजार नदी में पानी की धार में एक पिकअप वाहन बहने से एक व्यक्ति को डूबने की आशंका है. देखें वीडियो.