गुजरात के कई शहर में बारिश का कहर है. मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. राजकोट से जूनागढ़ तक शहर-शहर पानी से परेशान नजर आए. मॉनसून का आफत की डरा देने वाली ये तस्वीरें राजकोट से सामने आयी हैं. यहां कोठारिया के रणुजा मंदिर के पास भारी बारिश के चलते नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा. उफनती लहरों के बीच एक बोलेरो कार वहां फंस गई. गाड़ी में सवार तीन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आसपास के लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. देखें वीडियो.