झुलसा देने वाली गर्मी के बीच आखिरकार आज मॉनसून केरल पहुंच गया. वो भी इस बार एक जून से तीन दिन पहले. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा की है. आज केरल सहित दक्षिण के तटवर्ती इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. जानें- देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कब देगा दस्तक.