scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में मॉनसून ने दी दस्तक, भारी बारिश से निचले इलाकों में हुआ जलभराव

गुजरात में मॉनसून ने दी दस्तक, भारी बारिश से निचले इलाकों में हुआ जलभराव

गुजरात में रविवार को मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके बाद राज्य में अहमदाबाद समेत कई जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. बारिश आने के साथ ही समस्याओं का अंबार लग गया. तेज बारिश से पूरे शहर में पानी भर गया. गुरुकुल इलाके में सड़क धंसने से ट्रक फंसा. बारिश की वजह से वासणा बेराज के दो गेट खोल दिए गए हैं. साबरकांठा, राजकोट में भी बरसात हुई. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण अहमदाबाद के अख़बारनगर इलाक़े के पास होर्डिंग गिर गया. वहीं भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हुआ. देखें वीडियो.

Heavy rains accompanied with strong winds lashed parts of Gujarat on Sunday. With the arrival of monsoon, rains caused waterlogging in low-lying areas in Ahmedabad. Also, strong winds uprooted many trees in the city. Watch this report.

Advertisement
Advertisement