भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन शुरू होने वाला है और इस बार सावन कई अदभुत योग लेकर रहा है. शिवभक्त सावन के पहले सोमवार से अपने सोलह सोमवार व्रत की शुरुआत भी कर सकते हैं.सावन के आगाज पर सितारे ने सुरों से महफिल सजा दी. सूफी गायक कैलाश खेर और केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियों ने 'आजतक' के विशेष कार्यक्रम में सावन के गीत गाए और भगवान शिव की आराधना की.