आजतक और कार्वी इनसाइट्स के मूड ऑफ दि नेशन 2019 सर्वे में पता चला कि मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ सर्वश्रेष्ठ हैं जिन्हें 20 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. इस आंकणे के साथ ही मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता में योगी अगर नंबर एक पर हैं तो 10 फीसदी वोटों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नंबर दो पर हैं. इसमें खास बात यह है कि नंबर एक और नंबर दो का फासला 50 फीसदी से ज्यादा का है. वीडियो में देखिए पूरा सर्वे.
Chief minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath becomes the most popular Chief Minister in the country, according to the latest India Today Mood of the Nation poll 2019. Yogi Adityanath tops the chart with 20 per cent votes, followed by the Bihar CM Nitish Kumar with 10 per cent votes. Watch video.