नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लेकर देश की जनता क्या सोचती है? इसको लेकर इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों और 194 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे किया. इस दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भी सवाल पूछा. हमने जाना कि बतौर प्रधानमंत्री लोगों की पहली पसंद कौन है? जानने के लिए देखिए वीडियो.
During the India Today Group-Karvy Insights Mood of the Nation (MOTN) poll, we have found about the first choice of people as Prime Minister. Who is the most popular leader to be a prime minister, watch the video to know.