चांद मुहम्मद ने अपनी दूसरी पत्नी फिजा को तलाक दे दिया है और इस तलाक के लिए मिलने की जरूरत भी नहीं समझी. उन्होंने लंदन से ही फोन पर कह दिया तलाक, तलाक, तलाक. चांद पर फिजा ने पहले भी इस तरह के आरोप लगाया हैं कि चांद ने उन्हें छोड़ दिया है.