यूपी के मुराबादाद ज़िले में पुलिस और खाद्य विभाग के छापे में मिलावटी सरसों के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. प्रशासन के मुताबिक, यहां एक थोक कारोबारी सरसों से तेल में पामोलिन ऑयल मिलाकर बेच रहा था.