हम आपको डराना नहीं चाहते, लेकिन खबरदार जरूर करना चाहते हैं. क्योंकि मामला मौसम का है और ये मौसम सीधे-सीधे आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है. कल से जून का महीना शुरू हो रहा है और कहा जा रहा है कि ये जून मई से भी ज्यादा गर्म मिजाज के साथ आ रहा है. संभलिए क्योंकि ये जून जला देने वाली तपिश के साथ आ रहा है.