हमारे नेता गरीबों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन क्या वे वाकई में गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं? इंडिया टुडे की डाटा इंटेलिजेंस यूनिट (#DIU) ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2019 में चुने गए सांसदों की आय आम जनता की आय से करीब 1400 गुना ज्यादा है.