पंजाब के तरनतारन में जिस ASI को किसानों ने बंधक बनाया था, उसकी मौत हो गई है. हालांकि मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. असल में पुलिस की एक पार्टी किसान नेताओं को रेल रोकने के आरोप में पकड़ने गई थी. लेकिन, वहां किसानों ने इस ASI को पकड़ लिया.