दिल्ली में बीती रात हुड़दंग की रात रही. लोगों ने डंके की चोट पर क़ानून तोड़ा जिधर देखिए बाइक सवारों की मनमानी और पुलिस का कहीं नाम-ओ-निशान नहीं. सड़क पर चल रहे बाक़ी लोगों के पास लाचार होकर तमाशा देखने के अलावा कोई चारा नहीं था.