राजस्थान के भरतपुर से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. भरतपुर के सूर्या सिटी में एक मकान में अचानक आग लग गई. लपटों की चपेट में आने से महिला और उसके पांच साल के बेटे की झुलसने से जान चली गई. सूचना मिलने पर राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अभी तक घर में आग लगने के वजह का पता नहीं चल सका है. हादसे के बाद पूरे घर को पुलिस ने सील कर दिया है जिससे इस घटना की बारीकी से जांच की जा सके.