हादसे के 50 साल बाद एयरफोर्स के विमान का मलबा मिला है. हिमाचल के लाहौल घाटी में पर्वतरोहियों के एक दल को बर्फ में दबे विमान के टुकड़े मिले. ये उसी विमान का मलबा था जो 1968 में हादसे का शिकार हुआ था.