कालका से नई दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को उस वक्त हादसे का शिकार होते-होते बची, जब ट्रेन के बोगी नंबर सी-3 के नीचे पहिए के पास एक चिंगारी ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा गया. ब्रेक सिस्टम के गर्म होने के कारण से आग लगी. हालांकि, समय पर राहत बचाव टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
The Kalka-New Delhi Shatabdi Express train caught fire on Wednesday after the its brakes heated up due to a immense friction in between its brakes. The incident happened somewhere between Ambala and Kurukshetra. Watch video.