असम के बारपेटा सीट से सांसद अब्दुल खलीक ने बारपेटा शहर को रेलवे से जोड़ने का मुद्दा संसद में उठाया. उन्होंने कहा बारपेटा मुख्य शहरों में से एक है और इसे रेलवे से जोड़ने की जरूरत है. उनका कहना है कि ये मुद्दा लंबे समय से चल रहा है, दो सर्वे भी किए गए लेकिन फंड न पास होने के कारण देरी हो रही है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने असम में एनआरसी के मुद्दे पर भी अपनी बात रखते हुए कहा जिन लोगों को निर्वासित किया गया है वे नागरिकता पाने के लिए क्लेम कर सकते है. देखिए आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी की रिपोर्ट.