आज जम्मू कश्नीर में पहली बार कोई विदेशी दल पहुंचने वाला है. यूरोपियन यूनियन के सांसदों का दल दिल्ली से थोडी देर बाद रवाना होकर श्रीनगर पहुंच रहा है. इस दल मे शामिल तमाम नेताओं से प्रधानमंत्री मोदी ने कल मुलाकात की और आज ये नेता हालात का जायजा लेंगे. दौरे से पहले ही सवाल उठने लगे है कि आखिर देश के सांसदों को छूट नहीं तो इन विदेशियों पर मेहरबानी क्यों? राहुल गांधी ने पूछा है कि अपने सांसदों के जाने पर बैन है लेकिन विदेशियों को इजाजत कैसे मिली?