scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: भोपाल में BJP दफ्तर के बाहर लगी बस, गुजरात या दिल्ली जा सकते हैं विधायक

ग्राउंड रिपोर्ट: भोपाल में BJP दफ्तर के बाहर लगी बस, गुजरात या दिल्ली जा सकते हैं विधायक

मध्य प्रदेश में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का बच पाना नामुमकिन हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. भोपाल में BJP दफ्तर के बाहर करीब पांच बसें खड़ी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायकों को गुजरात, दिल्ली या बेंगलुरू ले जाया जा सकता है. भाजपा विधायक कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. इस मामले में आजतक संवाददाता ज्यादा जानकारी दे रहें हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट. बता दें, ये सबकुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद हुआ जो कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Amid the ongoing political crisis in Madhya Pradesh, several buses have been stationed outside BJP office in Bhopal. BJP MLAS likely to be taken to Bengaluru or Delhi, however, nobody is revealing anything. MLAs can be seen boarding the buses. Aaj Tak correspondent Ravish brings to you more updates from Bhopal.

Advertisement
Advertisement