बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का वृंदावन में अलग अंदाज नजर आया. एक कार्यक्रम में वो नृत्य करती दिखीं. हेमा मालिनी का वैसे असल अंदाज यही है, वे अभिनेत्री है. मालिनी मथुरा से सांसद हैं.