इंदौर में आग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. बीते सात दिनों में पांच से सात घटनाएं अभी तक सामने आ चुकी है. ताजा घटना इंदौर के भंवरकुआ थाने क्षेत्र में एप्पल हॉस्पिटल के पास की है, जहां टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग भयानक थी और टायर गोदाम से ही सटा हुआ अस्पताल था लिहाजा अस्पताल में अफरातफरी मच गई. देखें पूरी वीडियो.
A massive fire broke out in a tyre godown located next to a private hospital in Indore city, Madhya Pradesh, causing panic among patients as thick smoke engulfed the medical facility. As a precautionary measure, patients in the hospital were shifted to another place. Watch video.