इंदौर के नौलखा क्षेत्र में स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (कमला नेहरू चिड़ियाघर) से सोमवार को बाघिन जमुना अपने बाड़े से बाहर आ गई. इससे चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया. हालांकि, गार्ड और चिड़ियाघर के स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद बाघिन जमुना को पकड़ लिया और बाड़े में डाल दिया.