scorecardresearch
 
Advertisement

MP विधानसभा में बोले राज्यपाल- अपने दायित्व का पालन करें MLA

MP विधानसभा में बोले राज्यपाल- अपने दायित्व का पालन करें MLA

मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के लिए आज बड़ा दिन है. राज्य विधानसभा में कमलनाथ सरकार को आज फ्लोर टेस्ट पास करना पड़ सकता है, हालांकि यह टेस्ट आज होगा या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है. वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा सदन में अपना अभिभाषण दिया. अपने अभिभाषण में उन्होंने कि सभी सदस्यों को शुभकामना के साथ सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं. देखें राज्यपाल लालजी टंडन का पूरा अभिभाषण.

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath has been asked to face a floor test today. But he has written to the Governor to ask for a postponement. As Madhya Pradesh assembly started governor Lalji Tondon addressed the house. He said all the MLAs should follow their responsibilities. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement