मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता शैलेंद्र वर्मा को फटकार लगाई. उन्होंने किसान नेता शैलेंद्र वर्मा को कलेक्ट्रेट से बाहर भी करवाया. इस दौरान शैलेंद्र वर्मा मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया. जब पुलिस शैलेंद्र वर्मा को उठाकर ले जा रही थी, तब उन्होंने पीसी शर्मा हाय हाय के नारे भी लगाए. हालांकि, 3 घंटे बाद शैलेंद्र वर्मा के तेवर नरम पड़े और मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी. वीडियो देखें.