देश की जनता महंगाई की आग में भले ही जल रही हो. लेकिन, सांसदों के घर दीवाली है. सांसदों की तन्ख्वाह तिगुने से भी ज्यादा कर दी गई है. लेकिन, कई सांसदों को केंद्रीय कैबिनेट के इस भारी-भरकम फैसले पर भी संतोष नहीं है.