मध्य प्रदेश में काली कमाई करने वाले कुबेरों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. ग्वालियर में एक सहकारी बैंक के चपरासी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के पास करोड़ों की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के छापे में 20 वर्ष के सेवाकाल में लगभग 20 लाख रुपये की पगार पाने वाले चपरासी कुलदीप यादव के पास पांच मकान और दो स्कार्पियो कारें होने का खुलासा हुआ है.