जब पूरे देश में विजयदशमी की खुशियां मनायी जा रही थी, तभी देश का एक कोना ऐसा था जहां चीख पुकार मची हुई थी. खुशियां मातम में तब्दील हो रही थीं. मध्यप्रदेश के दतिया में सुबह-सुबह ऐसी भगदड़ मची कि महिलाएं और बच्चों समते 89 लोग कुचले गए.